भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की गोहाटी यात्रा के कारण 13 जुलाई को जबलपुर में प्रस्तावित मप्र-छग के सत्ता-संगठन की बैठक का स्थान बदलकर भोपाल कर दिया गया। शाह इस दिन सरकार एवं संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे। बैठक में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक एवं जिलाध्यक्षों सहित करीब एक हजार पदाधिकारियों को बुलाया गया है।
मध्यप्रदेश से टूटकर छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यह पहला अवसर जब दोनों राज्यों के प्रमुख बीजेपी नेता एक साथ बैठ कर विचार विमर्श करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए पार्टी ने जबलपुर में तैयारियां शुरू कर दीं थीं लेकिन अब राजधानी भोपाल में बैठक के लिए जगह की तलाश शुरू कर दी गई है। बैठक में पार्टी के करीब एक हजार प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इस मौके पर महाजनसंपर्क अभियान की समीक्षा के साथ अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
गोहाटी के कारण बदलाव
बताया जाता है कि स्थान परिवर्तन के पीछे 14 जुलाई को गोहाटी में होने वाली बैठक है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल को गोहाटी बैठक में पहुंचना है। जबलपुर से गोहाटी के लिए एयर कनेक्टिविटी नहीं मिल पा रही थी इसलिए भोपाल का चयन किया गया। दोनों नेता भोपाल की बैठक के बाद दिल्ली होकर गोहाटी रवाना हो जाएंगे।
ये रहेंगे मौजूद
बीजेपी अध्यक्ष शाह इस बैठक में मुख्यमंत्रीद्वय शिवराज सिंह चौहान एवं डॉ रमन सिंह के अलावा संगठन प्रमुखों से चर्चा कर सदस्यता, महाजनसंपर्क एवं अन्य कार्यक्रमों का ब्यौरा लेंगे। बैठक में सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे, केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत एवं प्रकाश जाबड़ेकर भी मौजूद रहेंगे। दोनों राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री को भी बुलाया गया है।
भोपाल में होगी समीक्षा
13 जुलाई को होने वाली समीक्षा बैठक के स्थान परिवर्तन की सूचना हमें मिल गई है। यह बैठक अब भोपाल में आयोजित होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोहाटी बैठक में समय पर पहुंच सकें इसके लिए यह बदलाव किया गया है। बैठक में दोनों राज्यों के करीब एक हजार प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
नंदकुमार सिंह चौहान, अध्यक्ष मप्र बीजेपी