अधिकारी की मौत के लिए कलेक्टर जिम्मेदार

जशपुरनगर/छत्तीसगढ। कलेक्टर के खिलाफ प्रताड़ना व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए अधिकारी-कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। 24 जून को जिला मुख्यालय के तहसील कार्यालय के सामने अधिकारी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

छग ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनोज टोप्पो कांसाबेल ब्लॉक में पदस्थ थे। उन पर कलेक्टर द्वारा अत्यधिक मानसिक प्रताड़ना दी गई। तानाशाहपूर्ण रवैया अपनाकर वेतन रोका गया, जिसके कारण आर्थिक तंगी आ गई और वे समय पर इलाज नहीं करा पाए और कार्य करते हुए ही 11 जून को उनकी मृत्यु हो गई। संघ ने इसकी निंदा की है। छग ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि संघ के आह्वान पर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की बैठक शनिवार को आयोजित की गई थी। जिसमें सभी संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि मनोज कुमार टोप्पो की मृत्यु के कारणों की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के जज से कराई जाए। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता उनकी मौत के जिम्मेदार हैं। उन्हें जशपुर से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए, जिससे जांच प्रभावित न हो। इस बैठक में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने एक स्वर में कलेक्टर द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों से अश्लील व अभद्र भाषा के प्रयोग के लिए भर्त्सना की।

इन्हीं मुद्दों को लेकर अधिकारी व कर्मचारी बुधवार को तहसील कार्यालय के सामने अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही मनोज टोप्पो की मौत की निष्पक्ष व न्यायिक जांच की मांग भी करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!