सागर। प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्री। दोनों ही जिले की राजनीति के दिग्गज 1 घंटा 18 मिनट का साथ। योग दिवस का संयोग, लेकिन सैकड़ों लोगों ने देखा कि यहां 'ताड़ासन' और 'वक्रासन' तो सफल हुए लेकिन 'सेतुबंधासन' अपना काम न कर सका।
यहां बात हो रही है योग दिवस पर खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम की, जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव और परिवहन एवं आईटी मंत्री भूपेंद्र सिंह मंच पर एक दूसरे से नजरें चुराते रहे। दरअसल, बुंदेलखंड के दोनों ही मंत्रियों में करीब दो माह से बातचीत बंद है।
अभी तक दोनों ही यह प्रयास करते रहे हैं कि सार्वजनिक तौर पर आमना-सामना न हो। शायद इस अबोला की खबर सीएम को भी है इसीलिए प्रदेश में सागर ही एकमात्र ऐसा जिला था, जहां योग दिवस के कार्यक्रम में दो मंत्रियों को एकसाथ भेजा गया लेकिन योग का संयोग भी दोनों के दिलों का योग नहीं करा सका।
कार्यक्रम में गोपाल भार्गव से कुछ देर बाद भूपेंद्र सिंह पहुंचे। मंच से उतरने लगे तो मीडिया ने दोनों को एकसाथ रोक लिया, लेकिन यहां भी अबोला नहीं टूटा। इसके बाद दोनों ने नाश्ता तो किया, लेकिन अलग-अलग कोनों में।