कटनी। माधवनगर पुलिस ने नकली कोल्ड ड्रिंक्स तैयार करने वाली एक फैक्टरी पर दबिश दी। यहां से पुलिस ने भारी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक्स बनाने का सामान भी जब्त किया है। मामले में किशन मोटवानी (38) से पूछताछ की जा रही है। यहां सभी पॉप्यूलर ब्रांड्स की नकली कोल्ड ड्रिंक्स बनाई जाती थी।
फैक्ट्री से विभिन्न ब्रांडों के नामों से बनी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें, एक सिलेंडर उनके ढक्कन और अन्य सामान बरामद किया है। माधवनगर थाने की सब इंस्पेक्टर कीर्ति शुक्ला ने बताया किशन पिता नारायण दास मोटवानी द्वारा संचालित पियूस किराना स्टोर्स में पुलिस ने दबिश दी।
यहां पर नकली कोल्ड्र डिंक्स बनाए जाने की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। उसके करीब 100 मीटर दूर स्थित घर से एक बड़ी और छोटी मशीन जब्त की गई है। इसमें विभिन्न कंपनियों के कोल्ड ड्रिंक्स की बॉटल, कलर व केमिकल बरामद किया गया है।