पत्रकार के परिवार ने किया अंतिम संस्कार से इंकार

बालाघाट। पत्रकार संदीप कोठारी के परिवार ने उन्हें (संदीप) जलाकर मारने की घटना के विरोध में यह कहते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से आज इंकार कर दिया कि पुलिस को हत्या में कथित तौर पर शामिल छह से अधिक लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए।

इस बीच, पत्रकार संदीप का शव महाराष्ट्र के वर्धा से आज सुबह पांच बजे यहां से लगभग 50 किलोमीटर दूर उनके गृह नगर कटंगी लाया गया। शव के पहुंचते ही मृत पत्रकार के परिवार में कोहराम मच गया और घर के सभी लोग छाती पीट-पीटकर विलाप कर रहे थे। उनका कहना था कि इस हत्या में पर्दे के पीछे कुछ ‘ऊंचे लोगों’ का भी हाथ हो सकता है और उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।

स्व. संदीप के पिता प्रकाशचंद कोठारी एवं मां कंचन देवी ने कहा कि वे अपने पुत्र के शव का अंतिम संस्कार तब करेंगे, जब पुलिस हत्या में कथित तौर पर पर्दे के पीछे से शामिल छह से अधिक अन्य लोगों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देगी। वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे ने कटंगी के पत्रकार संदीप को जलाकर मारने की घटना की जांच के लिए कांग्रेस विधायक मधु भगत के नेतृत्व में दो सदस्यीय समिति की आज भोपाल में घोषणा की है, जिसमें विधायक हिना कांवरे और विधायक संजय उईके को शामिल किया गया है। ये तीनों कांग्रेस विधायक बालाघाट जिले के हैं।

गौरतलब है कि तीन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पत्रकार संदीप कोठारी को कथित तौर पर जला कर मार दिया क्योंकि वह उनके खिलाफ अदालती प्रकरण वापस नहीं ले रहे थे। इन लोगों के रेत एवं मैगनीज माफिया से निकट के संबंध बताए जाते हैं। पुलिस ने बताया कि पत्रकार संदीप का तीन दिन पहले बालाघाट एवं कटंगी के बीच अपहरण किया गया था और गत 20 जून की रात उनका जला हुआ शव पूर्वी महाराष्ट्र में वर्धा जिले में सिंदी कस्बे की रेल पटरी के निकट पाया गया था।

उन्होंने कहा कि संदीप की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों कटंगी निवासी विशाल तांडी एवं बृजेश डहरवाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे फरार आरोपी राकेश नर्सवानी की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट रेंज डी सी सागर ने तीस हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। यह भी उल्लेखनीय है कि कल पुलिस ने कहा था कि सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन देर रात जारी एक विज्ञप्ति में उसने बताया कि केवल दो आरोपी तांडी एवं डहरवाल पकड़े गए हैं और एक आरोपी नर्सवानी फरार है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!