इंदौर। एक पुरानी खंडहर बिल्डिंग में आधी रात को खंडहर में एकांत कर रहे प्रेमी युगल ने वहां अचानक आए एक युवक पर हमला कर दिया। उन्होंने युवक को बिल्डिंग से नीचे धक्का दे दिया। उसने बचने की कोशिश की तो लड़की ने दोबारा हमला किया।
छोटी ग्वालटोली पुलिस के अनुसार रात 12.22 बजे पाटनीपुरा की बैकरी गली में रहने वाले दीपेश (22) पिता सुनील को पुलिस व परिजन घायल हालत में एमवाय अस्पताल लाए। दीपेश मधुमिलन टॉकीज के पास वर्षों पुरानी खंडहर मल्टी की डक्ट में पड़ा था। उसने बताया, मेरे घर की टीवी चोरी हो गई थी। मुझे शक था कि उसे छोटू निवासी मालवा मिल ने चुराई है। वह मधुमिलन के पास वाली मल्टी में नशा करता है। उसकी तलाश करने के लिए मैं मल्टी में पहुंचा। ऊपर पहुंचा तो एक प्रेमी जोड़ा वहां सो रहा था। मुझे देखकर वे भड़क गए। उनसे छोटू का पूछा तो बहस करने लगे। उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। फिर पास ही लिफ्ट की डक्ट में मुझे धक्का दे दिया। बचने के लिए मैंने लोहे का एंगल पकड़ लिया, तो लड़की ने दोबारा धक्का दिया। इस कारण मेरा हाथ फिसला और मैं डक्ट में गिर पड़ा। मेरे परिवार को पता था कि मैं मल्टी में छोटू को तलाशने जा रहा हूं। इस कारण वे मुझे ढूंढते हुए वहां तक पहुंच गए। घटना में युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया।