विधायक से नाराज महिला पार्षदों का सामूहिक इस्तीफा

छतरपुर/मध्य प्रदेश। छतरपुर जिले में भाजपा की अंदरुनी कलह अब सड़कों पर आ गई है। यहां स्थानीय विधायक के व्यवहार से खफा होकर भाजपा की महिला पार्षदों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

मामला जिले की नगर पंचायत गढीमलहरा का है। जहां पर महिला पार्षदों ने महाराजपुर से भाजपा के विधायक मानवेन्द्र सिंह उर्फ भंवर राजा पर परिषद की बैठक के दौरान अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. भाजपा की महिला पार्षदो का आरोप है कि विधायक के इस बर्ताव से दुखी होकर महिला पार्षदों ने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है।

महिला पार्षदों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर प्रदेश संगठन से पूरे मामले की शिकायत की है. उन्होंने विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, महिला पार्षदों के आरोपों के बाद विवादों में आये महाराजपुर विधायक मानवेन्द्र सिंह ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });