बालाघाट/भोपाल। मप्र के नक्सली इलाके बालाघाट से एक युवा पत्रकार के अपहरण एवं हत्या की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय पत्रकार संदीप कोठारी इलाके के खनिज माफिया एवं चिटफंड जालसाजों के खिलाफ काम कर रहा था। यही लोग बीती रात संदीप का अपहरण कर उसे नागपुर महाराष्ट्र ले गए, जहां उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने संदीप की लाश बरामद कर ली है।
इस सिलसिले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिय है जिनमें राकेश नर्सवानी, विशाल टांडी तथा ब्रजेश डहरवाल शामिल हैं जो खनिज माफिया और फर्जी चिटफंड कंपनी की गतिविधियों से जुडे बताये गये हैं।
19.20 जून की दरम्यानी रात्रि संदीप कोठारी अपने मित्र ललित राहंगडाले के साथ उनके ग्राम उमरी में घूम रहे थे तभी रात्रि 9 बजे के आसपास आरोपियों ने संदीप कोठारी की कार को टक्कर मारी और कार रोककर संदीप को अपनी कार में बिठा लिया और उसे अज्ञात स्थान पर ले गये उधर ललित को मारपीट कर भगा दिया। ललित ने इस घटना की जानकारी संदीप कोठारी के परिवारजनों को दी। परिजनों ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना कटंगी में दर्ज कराई।
ललित की निसानदेही पर अपहरण में प्रयुक्त की गई कार जप्त कर ली। इसी बीच नागपुर के बुटीबोरी क्षेत्र के एक खेत में संदीप कोठारी की अधजली लाश के बरामद होने की जानकारी मिली जिसके आधार पर पुलिस की टीम नागपुर पहुंच चुकी है जिसकी विस्त्रत जानकारी प्रतिक्षित है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। संदीप कोठारी नईदुनिया, जबलपुर एक्सप्रेस समाचार पत्रों से जुडे रहे हैं।