नई दिल्ली। लखनऊ, इंदौर और भोपाल सहित भारत के 12 शहरों की यातायात सूचनाएं गूगल मैप्स पर देखी जा सकती है। अन्य शहरों में कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, कोयंबटूर, सूरत, लुधियाना, विशाखापत्तनम, नागपुर, कोच्चि और मदुरै शामिल है।
बयान के मुताबिक नए शहरों को जोड़े जाने से देश के सभी प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस वे की यातायात सूचनाएं देखी जा सकेंगी।
गूगल के कार्यक्रम प्रबंधन निदेशक सूरेन रुहेला ने कहा कि "हम लगातार गूगल मैप्स को अधिक व्यापक और भारतीयों के लिए रोज उपयोग किया जाने वाला टूल बनाने पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि 12 शहरों और सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए ऐन मौके पर यातायात संबंधी सूचनाओं से देश भर में चालकों को अपने गंतव्य के लिए सर्वोत्तम मार्ग अपनाने और समय बचाने में मदद मिलेगी।"
यातायात सूचनाओं की सुविधा गूगल मैप्स के मोबाइल और डेस्कटॉप किस्म दोनों में शामिल की गई है। इससे देश के 34 शहरों की यातायात स्थिति ऐन मौके पर देखी जा सकेंगी।