रेल यातायात ठप: कुत्ते बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं रेल अधिकारी

जबलपुर। इटारसी में आरआरआई जलने की घटना के बाद रेल यातायात ठप पड़ा हुआ है। यात्री परेशान हैं और वरिष्ठ स्तर के अधिकारी आपस में कुत्ते बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं। हालात अब भी नियंत्रण के बाहर हैं एवं जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

वैकल्पिक व्यवस्था करने में नाकाम रेलवे के अधिकारी अब आपस में ही विवाद करने लगे हैं। नए आरआरआई सिस्टम को देखते हुए रविवार को जबलपुर स्टेशन से जीएम स्पेशल रवाना हुई, जिसमें जीएम समेत डीआरएम, सीआरएस समेत जोन के एचओडी मौजूद रहे।

बताया जाता है कि घटना और रेलवे के आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के बीच बहस शुरू हो गई। इस बीच डीआरएम अजय सिंह ने अपने लहजे में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को खरी-खोटी सुना दी, जिस पर अन्य अधिकारी नाराज हो गए। बहस इतनी बड़ी की जीएम रमेश चंद्रा को बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा।

जीएम ने डीआरएम समेत सभी अधिकारियों को उनके व्यवहार पर फटकार लगाई। इससे नाराज होकर डीआरएम स्पेशल ट्रेन छोड़ जबलपुर अकेले ही वापस आ गए। मामला रेलवे के बड़े अधिकारियों से जुड़े होने के कारण कोई भी बोलने को तैयार नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!