भोपाल। आंगनवाड़ियों में अंडा नहीं दूध वितरण का आदेश देने के बाद शाकाहार के लिए काम करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं सीएम शिवराज सिंह चौहान को सम्मानित करने की योजना बना रहीं हैं और उद्यानिकी, कुटीर और ग्रामोद्योग मंत्री कुसुम सिंह मेहदेले ने उनके शाकाहार की ही हवा निकाल दी।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी में अंडा बैन नहीं है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सही कह रहे हैं और मैं भी। जो मांसाहारी हैं वे अंडा खाएं और जो शाकाहारी हैं वे दूध पिएं। इसमें क्या दिक्कत है।