भोपाल। किसानों के साथ बीपीएल श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनकी मासिक खपत 30 यूनिट है, उन्हें राज्य शासन 90 पैसे प्रति यूनिट की सब्सिडी देगा। गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के एकल बत्ती उपभोक्ताओं को प्रति माह 25 यूनिट पर रू. 2.90 प्रति यूनिट सब्सिडी दी जाएगी।
कृषि उपभोक्ताओं की श्रेणी में बिना मीटर या फ्लेट रेट कृषि उपभोक्ताओं को रू. 100 प्रति माह प्रति हार्स पावर के हिसाब से बिजली बिल का भुगतान करना होगा। शेष राशि मध्यप्रदेश शासन द्वारा वहन की जाएगी। प्रबंध संचालक श्री विवेक पोरवाल कंपनी के मैदानी अभियंताओं को कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा बिजली कनेक्शन जारी कर राज्य शासन की सब्सिडी का लाभ विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को दिलाने में सहयोग दें।