भाजपा व्यापमं आरोपियों की जांच की मांग

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने व्यापमं घोटाले की उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच कर रहे विशेष अन्वेषण दल के अध्यक्ष जस्टिस चन्देश भूषण को ज्ञापन सौंपते हुए हाल ही में अपराधिक प्रकरणों में जुडे विभिन्न व्यक्तियों की समय समय पर हुई मृत्यु के संबंध में साजिशन किए जा रहे दुष्प्रचार के परिप्रेक्ष्य में मौतों की जांचकर वास्तविकता उजागर करने का आग्रह किया, ऐसा करने से जनभ्रम का निवारण हो सकेगा।

श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि व्यापमं के बारे में प्राथमिकी दर्ज होने के पहले ही अपराधिक प्रकरणों से संबंधित कुल 25 व्यक्तियों में से 7 जुलाई 2013 के पहले 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी थी। अपराधिक मामलों से संबंद्ध इन में 6 की दुर्घटना में और 6 की बीमारी में मौत हुई। 2 में आत्महत्या के प्रकरण है। अभी तक किसी भी व्यक्ति ने इस संबंध में किसी अपराधिक षडयंत्र की शिकायत माननीय एसआईटी, एसटीएफ के समक्ष दर्ज नहीं की है।

श्री नन्दकुमारसिंह चौहान ने कहा कि उन्हें माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा है तथापि जनभ्रम का निवारण कर मौतों के बारे में एसआईटी जांच करने का कष्ट करे तथा माननीय उच्च न्यायालय को तथ्यों से अवगत कराया जाए, जिससे जनभ्रम का निवारण करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत, आईटी प्रकोष्ठ के संयोजक श्री विकास बोन्द्रिया उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!