भोपाल। पुलिस ऑफिसर्स मेस स्थित एक कमरे में आग लगने से प्रशिक्षु आईपीएस अफसर विनायक वर्मा बाल-बाल बचे। स्पिलिट एसी में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया जा रहा है। हादसे के वक्त प्रशिक्षु आईपीएस अफसर कमरे में सो रहे थे। आग से उनके कमरे में रखा पूरा सामान जल गया।
सूखी सेवनिया के थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ विनायक वर्मा को ऑफिसर्स मेस का कमरा नंबर 304 अलॉट है। एसएसपी डॉ. रमन सिंह सिकरवार के मुताबिक सोमवार को नाइट गश्त करने के बाद वर्मा मंगलवार सुबह कमरे पर आए थे। वे आराम कर रहे थे, तभी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कुछ जलने की बदबू आई। इससे उनकी नींद खुल गई। तब तक कमरे में धुआं भर चुका था। घबराकर वे कमरे से बाहर निकले और शोर मचाया। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाती, इससे पहले ही आग ने कमरे को चपेट में ले लिया था।