इंदौर। राजेंद्र नगर थाने का रिकार्ड तो यही बता रहा है कि व्यापमं घोटाले का व्हिसिल ब्लोअर जिस पर पिछले दिनों इंदौर में जानलेवा हमला हुआ था, गायब हो गया है। पुलिस उसके घर 4 बार चक्कर लगा आई लेकिन वो नहीं मिला, पत्नी का कहना है कि वो दिल्ली में है, लेकिन पत्नी ने पुलिस से उसकी बात नहीं कराई और ना ही प्रशांत ने खुद बातचीत की।
खुद पर जानलेवा हमले की शंका जताकर केस दर्ज कराने वाले हैकर प्रशांत पांडे ने राजेंद्र नगर पुलिस की भी नाक में दम कर रखा है। पुलिस उसके घर बयान लेने के लिए पहुंचती है, लेकिन वह नहीं मिलता। पुलिस उसकी पत्नी को नोटिस देने की तैयारी कर रही है।
राजेंद्र नगर टीआई प्रदीप बख्शी के मुताबिक, पिछले माह एबी रोड पर हादसे के बाद खुद पर जानलेवा हमले की शंका में केस दर्ज कराने वाले प्रशांत पांड के बयान आज तक नहीं हुए। पुलिस को उसके बयान लेना है, लेकिन वह नहीं मिल रहा। टीआई खुद चार बार उसके घर हो आए। पत्नी बताती है कि वह दिल्ली में है। पुलिस हाल ही में फिर उसके घर गई थी, लेकिन वह नहीं मिला।