ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुरैना में कलेक्टर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एक महिला शिक्षक 'जंतु' शब्द सही तरीके से नहीं लिख सकी। वहीं एक अन्य स्कूल में शिक्षक स्कूल में सोते हुए मिले। कलेक्टर ने दोनों शिक्षकों की 15 दिन की सैलेरी काटने के आदेश दे दिए।
कलेक्टर ने भ्रमण पर मा.वि.टेकरी में अध्यापक माहेश्वरी रावत से पूछा कि क्या पढा रही है, टीचर रावत ने कहा कि विज्ञान। कलेक्टर ने बच्चों की कॉपी चैक की तो उसमें 'जंतु' शब्द गलत लिखा था। कलेक्टर ने टीचर रावत से कहा कि 'जंतु' लिखकर दिखायें। टीचर 'जंतु' शब्द नहीं लिख पाई. कलेक्टर ने 15 दिवस का वेतन काटने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर प्राइमरी स्कूल व मिडिल स्कूल धनेला पहुंची। यहां पर बच्चे अनुपस्थित होने पर हेडमास्टर सियाराम सैमिल, हेडमास्टर आरएन जगनेरिया और रामगोपाल भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा शिक्षक रामगोपाल का एक महीने का वेतन काटने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने शिक्षक हरिओम बसंल को स्कूल में ऊंघते देखा. कलेक्टर ने अधिकारियों को हरिओम बंसल का भी 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने शा.महात्मा रामरतदास उ. मा. विद्यालय नूरावाद में पूछा कि बच्चें क्यों नही है, इस पर प्राचार्य आर एल मौर्य ने कहा कि शासन के निर्देश है कि 16 जून से स्कूल तो खुलेगे, किन्तु बच्चे 1 जुलाई से आयेंगे. इस पर कलेक्टर ने डीपीसी से पूछा तो डीपीसी के यही शब्द थे.
इस पर कलेक्टर नाराज होकर बोली कि डीईओ आप बताईये क्या निर्देश है, तब डीईओ डा. नीखरा ने बताया कि 16 जून से विद्यालय खुलने और स्कूल की समस्त गतिविधिया भी प्रारंभ करने के निर्देश प्राप्त है. इस पर कलेक्टर ने डीपीसी महेश तोमर और प्राचार्य मौर्य को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।