शहडोल। जिले की ब्योहारी विधानसभा के लोग अपने विधायक को तलाश रहे हैं। उनका फोन भी बंद है, इसलिए उन्होंने इलाके में पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों पर विधायक रामपाल सिंह का फोटो भी है।
माना जा रहा है कि ये पोस्टर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए हैं परंतु इस मामले में अभी तक विधायक रामपाल सिंह की ओर से कोई खंडन भी जारी नहीं हुआ है। लोगों का आरोप है कि विधायक जीतने के बाद इलाके में नहीं आए। ना ही उनसे कोई संपर्क हो रहा है। चुनाव के समय जो मोबाइल नंबर उनके पास था, इन दिनों वो बंद आ रहा है।