ग्वालियर। दुष्कर्म के कथित आरोपी हाफिज के बेटे की अगुवाई में डबरा में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा नमाज न पढ़ने के समाचार से बौखलाये कुछ मुस्लिम युवकों ने सुभाषगंज में कन्या विद्यालय के पास स्थित हिन्दी दैनिक पत्रिका के कार्यालय पहुंचकर असभ्य भाषा बोलते हुये जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद सभी पत्रकारगण एकजुट हो गए।
याद दिला दें कि पिछले दिनों डबरा के मुसलमान समाज ने दुष्कर्म के आरोपी की अगुवाई में रमजान की नमाज अता करने से इंकार कर दिया था। इस बहिष्कार की खबर सबसे पहले पत्रिका में प्रकाशित की गई। इसी से बौखलाए आरोपी के साथियों ने अखबार के आफिस पर हमला करने का बिफल प्रयास किया।