महिला नेत्री की चलती स्कार्पियो में लगी आग

कटनी। ग्वालियर में आयोजित किए गए महिला मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रही भाजपा प्रदेश मंत्री पद्मा शुक्ला की स्कार्पियो कार में अचानक आग लग गई। जिसमें प्रदेश महामंत्री पद्मा शुक्ला और उनके पति शैलेन्द्र शुक्ला बाल-बाल बच गए। घटना कैमोर से सात किलोमीटर दूर बड़ारी गांव क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुई।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर में आयोजित महिला मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बीजेपी प्रदेश मंत्री पद्मा शुक्ला अपने पति के साथ स्कार्पियो वाहन में लौट रही थी। इसी दौरान जब  बड़ारी गांव के पास पहुंची तो कार के बोनट से हल्का धुंधा निकलता दिखा।

जिस पर शैलेन्द्र ने कार को रोक कर उसका बोनट खोला। बोनट खोलते हुए आग लग गई। जिसके बाद पद्मा और शैलेन्द्र कार छोड़कर दूर चले गए। नगर परिषद कैमोर से दमकल वाहन भेजा गया। दमकल वाहन ने जब तक कार की आग पर काबू पाया तब तक आग जलकर खाक हो चुकी थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });