शादी हुई सस्पेंड: रद्द हो गई ट्रेन, बारात नहीं आ पाई

जबलपुर। शादी से पहले की सारी रस्में पूरी हो गईं। दुल्हन के हाथों में मेहंदी भी रच गई और दूल्हा के सिर पर सेहरा भी बंध गया लेकिन फिर भी शादी नहीं हो पाई। फिल्मी सीन की तरह शादी में ट्रेन ने विलेन की तरह एंट्री मारी और दूल्हे को वापस उसके घर भेज दिया।

दरअसल, मुंबई से एक बारात जबलपुर आना थी, लेकिन ट्रेन रद्द हो जाने से कोर्ट मैरिज की डेट आगे बढ़ना पड़ गई। दुल्हन अब अगली तारीख के लिए हाथों में दोबारा मेंहदी रचाएगी और फिर तय समय पर कोर्ट मैरिज होगी। निकेतन की ही दूसरी लड़की की शादी की डेट भी आगे बढ़ा दी गई है।

ये है मामला
शहर की दुल्हन यानी राजकुमारी बाई बाल निकेतन की स्वीटी का विवाह मुंबई में रहने वाले पवन ओझा से तय हुआ। विवाह की तारीख के लिए बाकायदा आवेदन अपर कलेक्टर एबी सिंह की कोर्ट में महीनों पहले दिया जा चुका था। वेरिफिकेशन होने के बाद 19 जून दोपहर 3 बजे कोर्ट टाइम पर मैरिज होना थी, लेकिन दूल्हा समय रहते शहर नहीं पहुंच सका।

- मुंबई से चलने वाली ट्रेन बीच रास्ते में कैंसिल हो गई। यहां निकेतन में दुल्हन और उसकी सहेलियां विवाह की तैयारियां पूरी कर चुकी थीं। लेकिन मुंबई से फोन आया कि ट्रेन कैंसिल होने की वजह से वे लोग समय पर नहीं आ सकेंगे। 19 जून को अपर कलेक्टर कोर्ट में समस्या की जानकारी दी गई और शादी की अगली तारीख 5 अगस्त कर दी गई।

परिवार में गमी इसलिए आगे बढ़ी डेट
राजकुमारी बाई बाल निकेतन की दूसरी लड़की किरण का विवाह शहर में रहने वाले रंजीत सिंह से 26 जून को होना था। लेकिन दूल्हे के परिवार में किसी की मृत्यु हो जाने से विवाह की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ गया। सोमवार को दूल्हे के भाई ने आकर अपर कलेक्टर कोर्ट में तारीख बढ़ाने का आवेदन पेश किया। इसमें परिवार में मृत्यु होना बताया गया। अब ये विवाह भी अगले माह ही हो सकेगा।

.........
ट्रेन रद्द होने की वजह से दूल्हा और उसके परिवार वाले शहर नहीं आ सके। इसलिए डेट बढ़ा दी गई। वहीं दूसरी शादी की डेट भी आगे बढ़ाई गई है।
आरएस प्रसाद,
प्रबंधक राजकुमारी बाई बाल निकेतन

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });