गुना। पारदियों ने यहां अपने ही समाज के दो युवकों की पुलिस मुखबिरी के शक में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक रिश्ते मे जीजा-साले बताए जा रहे हैं, जो वारदात के समय खेजराचक गांव में स्थित अपने खेत को जोत रहे थे।
धरनावदा थाना क्षेत्र के गांव मूडरा हनुमान में रहने वाला रुकसार पारदी अपने साले नवला पारदी के साथ खेजराचक गांव में स्थित अपने खेत को जोत रहा था। तभी दोपहर तकरीबन 3 बजे पारदी समुदाय के नामी बदमाश मोहर सिंह और रामपूजन अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मौके पर आ धमके। उन्होंने रुकसार को पुलिस का मुखबिर बताकर उस पर कट्टे से फायर झोंक दिया। इसके बाद अपने साले को बचाने आए नवला पारदी के सीने पर भी आरोपियों ने गोली दाग दी।