भोपाल। पत्रकार संदीप हत्याकांड मामले में बालाघाट जा रहे नेताप्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे का चलती ट्रेन में अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। उन्हें इटारसी स्टेशन पर उतारकर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबर आ रही है कि नेताप्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से बालाघाट जा रहे थे। इटारसी स्टेशन से पहले पंवारखेड़ा के आसपास उनकी तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई। इससे पहले की स्थिति गंभीर हो पाती, उन्हें इटारसी स्टेशन पर उतार लिया गया। यहां दुबे अस्पताल में उन्हे भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति सामान्य हो रही है।
समाचार इटारसी के पत्रकार श्री मंगेश यादव से प्राप्त सूचना के आधार पर।