दतिया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को ललित मोदी कनेक्शन मामले में भले ही भाजपा आलाकमान ने क्लीन चिट दे दी हो पर उन पर आया राजनीतिक संकट अभी टला नहीं है। राजे को संकट से उभारने श्री पीताम्बरा पीठ पर गोपनीय रूप से जप अनुष्ठान कराए जा रहे हैं।
कुछ सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों पीठ से जुड़े पंडि़तों ने संकल्प लेकर राजनीतिक संकट को टालने को जप शुरू कर दिया है। जप व अनुष्ठान कितने दिन चलेगा, यह कहा नहीं जा सकता। संभावना है कि अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर वसुंधराराजे व उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह दतिया आ सकते हैं। खबर है कि रविवार को सिंधिया घराने के नजदीकी रिश्तेदार पूर्व विधायक ध्यानेन्द्र सिंह भी पीठ पर पूजा-अर्चना करने आए।
मालूम हो कि देशभर में श्री पीताम्बरा पीठ पर विराजीं मां बगुलामुखी की प्रसिद्धी राजनीतिक प्रतिष्ठा पूर्ति एवं संकट हरण देवी के रूप में है। देश की शीर्ष राजनीतिक हस्तियां पीठ पर मनोकामना पूर्ति के लिए आती हैं। वसुंधराजे पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं तथा वह हर नवरात्र में अष्ठमी पर पीठ पर होने वाले विशेष अनुष्ठान में शामिल होने आती हैं।