ऑनर किलिंग: छतपुर में प्रेमी जोड़े को पुलिस सुरक्षा

भोपाल। बुंदेलखंड की सामाजिक पंचायतों में ऑनर किलिंग के फैसलों की परंपरा को तो सरकार रोक नहीं पाई अलबत्ता उसने प्रेमी जोड़ों को पुलिस सुरक्षा देना शुरू कर दिया है। यहां इन दिनों एक प्रेमी युगल पुलिस की सुरक्षा में हैं।

छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बसा है सांदनी गांव। यहां रहने वाले 21 वर्षीय विक्रम सिंह बुंदेला पुत्र मानसिंह बुंदेला को 19 वर्षीय नीलू राजे बुंदेला पुत्री गजेन्द्र सिंह बुंदेला से प्यार हो गया। हालांकि उन्हें पता था कि उनके प्यार को परिवारवाले मंजूर नहीं करेंगे। आखिरकार 9 मार्च, 2015 को दोनों घर से भाग निकले। अगले दिन ग्वालियर हाईकोर्ट में शादी कर ली। करीब डेढ़ महीने बाद 27 मई, 2015 को वे गांव लौट आए।

परिजनों ने ली जान से मारने की कसम...
गांव लौटने के बाद दोनों के परिजन उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। विक्रम का कहना है कि, परिजन बोलते हैं कि तुम दोनों को इस जनम में तो मिलने नहीं दूंगा। जान से मार डालेंगे। ऑनर किलिंग के डर से प्रेमी युगल ने एसपी से फरियाद की। इसके बाद दोनों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे दो गार्ड मुहैया कराए गए हैं।

दोनों ने अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। उन्हें दो गार्ड मुहैया कराए हैं।
नीरज पाण्डेय, ASP, छतरपुर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });