दिल्ली में जेबकतरियों से सावधान

भोपाल। जी हां, यदि आप दिल्ली जा रहे हैं और पब्लिक प्लेस पर भी जाने वाले हैं तो कृपया सावधान। आप किसी जेबकतरी के शिकार हो सकते हैं। भीड़ भाड़ वाले इलाके में कोई लड़की या महिला आपके बहुत पास आकर खड़ी होगी, आपका ध्यान भटकेगा और इस बीच वो आपकी जेब काटकर धीरे से सरक जाएगी। दिल्ली में इन दिनों जेबकतरे नहीं बल्कि जेबकतरियां सक्रिय हैं। 

यह हम नहीं बल्कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों बता रहे हैं। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा करने वाली सीआईएसएफ के आंकड़ों के मुताबिक मेट्रो में जेब काटने के आरोप में पकड़े गए लोगों में 95 फीसदी महिलाएं हैं। आंकड़े दर्शाते हैं कि जनवरी से मई के बीच 149 जेबकतरे गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से 142 महिलाएं हैं। मेट्रो में महिला जेबकतरों के साथ निपटने वाले सीआईएसएफ के अधिकारी ने कहा कि उन्हें देखकर कोई उनकी मंशा को भांप भी नहीं सकता।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!