---------

भारतीय अधिकारियों के खिलाफ ललित मोदी ने किया जंग का ऐलान

नई दिल्ली। काली कमाई से करोड़पति हुए कारोबारियों में से एक ललित मोदी ने अब भारत सरकार के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। भारत सरकार के ईडी एवं आईटी विभाग ने उसके खिलाफ जांच शुरू की है, बदले में भारत से बाहर किसी देश में सुरक्षित बैठे ललित मोदी ने धमकी भरा ट्विट किया है। लिखा है 'उन्हे याद रखना चाहिए, वह सभी शीशे के घरों में रहते हैं।'

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने मंगलवार को फिर से कुछ नए ट्वीट करके कई धमाके किए हैं। मोदी ने अपने खिलाफ जारी जांच के उलट अपनी अलग मुहिम छेड़ते हुए जनता से अपने ई-मेल पर भ्रष्टचार के बारे में जानकारी मांगी है।

उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आईटी विभाग के बाबुओं तक की जानकारियां दें जो चुपचाप उन्हें परेशान और ब्लैकमेल करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग उन्हें निशाना बना रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि वह सभी शीशे के घरों में रहते हैं।

ललित मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह हर मुलाकात का सबूत रखते हैं। अगर कोई रिश्वत मांगता है तो वह अपने वकीलों से कहते हैं कि फलां व्यक्ति ने इस बात के बदले में ये चीज मांगी है। वह रिश्वत देते नहीं पर उसका रिकार्ड रखते हैं। अपने ट्वीट में मोदी ने कुछ लोगों के नाम लिए और कुछ का नाम लिए बगैर उनके काले कारनामों की ओर इशारा भर किया।

चलिए नोएडा के दो भाइयों से शुरुआत करते हैं। एक भाई ईडी और दूसरा आईटी विभाग में है। इन दोनों ने जिनको भी ब्लैकमेल किया है वह जानकारियां भेजें।

क्या आपको पता है एक पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर अब एक प्रमुख स्विस बैंक का एमडी है। उसकी पत्नी अभी भी आईटी विभाग में कमिश्नर और मनी लांड्रिंग की इंचार्ज है।

सबसे बड़े हवाला आपरेटर विवेक नागपाल का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि इसके बारे में बेहिसाब जानकारी है। क्या किसी को परवाह है उसकी जांच करने की? उसकी जांच नहीं होती क्योंकि उसके दोस्त ऊंचे ओहदों पर हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });