नई दिल्ली। अक्सर लोगों के साथ सेल्फी लेते नजर आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजपथ पर योग दिवस समारोह में भाग लेने आई एक युवती को सेल्फी लेने से विनम्रतापूर्वक मना कर दिया।
लोगों को संबोधित करने के तुरंत बाद मोदी आसन करने के लिए मंच से नीचे उतरे। प्रधानमंत्री योग करने के लिए जैसे ही पहली पंक्ति के पास पहुंचे, 'वॉलनटिअर' का बिल्ला लगाए एक युवती ने उनसे सेल्फी का अनुरोध किया।
प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर युवती से नम्रतापूर्वक मना कर दिया। मोदी ने जब आसन करना शुरू किया, वह युवती अपनी एक साथी के साथ लौटकर आई और उनके पीछे आकर बैठ गई और योग करना शुरू कर दिया।
लेकिन जल्द ही सादे कपड़ों में आए सुरक्षाकर्मी उन्हें लेकर बाहर चले गए। सफेद पगड़ी पहने एक अन्य व्यक्ति ने मोदी के पास आने का प्रयास किया, लेकिन उसे भी दूर ले जाया गया।