वाइन माफिया ने की भाजपा विधायक के घर फायरिंग

ग्वालियर/मप्र। मुरैना के जौरा से भाजपा विधायक सूबेदार सिंह के निवास पर रविवार की देर रात हवाई फायरिंग की गई. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने चार नामजद आरोपी सहित 12 लोगों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. सभी आरोपी फरार बताये गये है.

फायरिंग करने के मामले में कुछ कांग्रेस नेताओ को आरोपी बनाया गया है. घटना के पीछे चुनावी रंजिश को वजह बताया जा रहा है। भाजपा विधायक का कार्यालय और निवास जौरा के एमएस रोड पर बना हुआ है. विधायक इलाका का दौरा कर अपने घर पहुंचे और थोड़ी देर रूककर मुरैना के लिए रवाना हुए.

आरोप है कि उनके रवाना होते ही चंद मिनट बाद ही जौरा नगरपालिका उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र उर्फ भोल, रविन्द्र सिकरौदा, रूपेन्द्र सिंह अपने कुछ साथियों के साथ चार पहिया वाहनों में सवार होकर आये और विधायक के घर के बाहर अभद्रता करने लगे।

विधायक के भाई राजकुमार ने जब इनका विरोध किया तो आरोपियों ने फायर कर दिए. विधायक का कहना है कि आरोपीगण विधायक की बढ़ती लोकप्रियता के चलते परेशान है.

पहले भी कई बार विधायक और उनके परिवार पर हमले होते रहे हैं. दिसम्बर 2010 में उनके मुरैना निवास पर हमला हुआ था. जिसमे उनके चचेरे भाई की मौत भी हो गई थी. विधायक का कहना है कि इन असामाजिक तत्वों से खतरा है. इसलिए विधायक ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीएम से गुहार भी लगाई है.

घटना के बाद विधायक के भाई राजकुमार ने जौरा थाना पुलिस को सूचना दी जिसके तत्काल बाद एसडीओपी जौरा मौके पर पहुंचे और चार नामजद सहित 12 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित धारा 294, 506बी, 25-27 आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों ने हमला किया है. वह शराब कारोबारी हैं. घटना के बाद से सभी लोग फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. वहीं विधायक की सुरक्षा के मामले में पुलिस अधिकारियोंं का कहना है कि उनकी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जावेंगे.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!