भाजपा का एक पोस्टर, जिसे कांग्रेसी शेयर करेंगे

आप सोशल मीडिया पर भाजपा से जुड़ा कोई भी पोस्टर डाल दीजिए, भाजपाई उसे धड़ाधड़ शेयर मारते हैं परंतु यह भाजपा का एक ऐसा पोस्टर है जिसे भाजपाई तो कतई शेयर करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे। अलबत्ता कांग्रेसी जरूर बड़े मजे से शेयर करेंगे। 

नईदिल्ली। यूं तो हमलों के लिए नरेन्द्र मोदी दुनिया भर में पहचाने जाते हैं। मोदी तमाम तरह के हमलों में माहिर हैं और इतिहास गवाह है, उनके हमलों से कभी कोई बच नहीं पाया लेकिन एक व्यक्ति ऐसा है जिसके पोस्टर बम सीधे मोदी पर हमला करते हैं। मोदी ने भले ही संजय जोशी को बर्बादी के मुहाने पर ला दिया परंतु जोशी के हमले अब भी जारी हैं। 

दिल्ली में बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय जोशी का पोस्टर बम एक बार फिर मोदी के आंगन में गिरा है। पोस्टर के जरिए इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया है. संजय जोशी के समर्थकों के मुताबिक जब प्रधानमंत्री बांग्लादेश और पाकिस्तान से बातचीत कर सकते हैं तो फिर संजय जोशी से क्यों नहीं.

खास बात यह है कि ये पोस्टर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम आवास 7-आरसीआर, बीजेपी अध्यक्षा अमित शाह, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास के करीब लगाए गए हैं. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी संजय जोशी से जुड़े पोस्टर लगाए गए हैं.

क्या लिखा है पोस्टर में
संजय जोशी के पोस्टर में लिखा हुआ है, 'पाकिस्तान और बांग्लादेश को देते हो रमजान की बधाई सुषमा, आडवाणी, संजय जोशी ,राजनाथ, गडकरी, मुरली मनोहर जोशी, वसुंधरा के लिए मन में है खटाई.' इसके बाद ठीक नीचे लिखा गया है, 'ना संवाद, ना मन की बात, ना सबका साथ, ना सबका विकास फिर क्यों करे जनता आप पर विश्‍वास?'

होर्डिंग में एक ओर अमित शाह और नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है, जबकि दूसरी ओर संजय जोशी को पोस्टर में अकेले दिखाया गया है. निवेदक के रूप में नीचे कई लोगों का नाम हैं. यह होर्डिंग विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर के बाहर भी लगाए गए हैं.

पहले भी किया है पोस्टर वार
यह पहली बार नहीं है जब संजय जोशी के समर्थकों ने इस प्रकार के पोस्टर लगाए हैं. इससे पहले अप्रैल में फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश लौटते ही उनके घोर विरोधी माने जाने वाले बीजेपी नेता संजय जोशी के समर्थकों ने पोस्टर वार किया था. तब ये पोस्टर बीजेपी मुख्यालय, लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घर के बाहर लगाए गए थे. उन पोस्टरों और होर्डिंग्स में संजय जोशी की घर वापसी की मांग की गई थी. जबकि विवाद बढ़ने पर उन पोस्टरों को तुरंत हटा लिया गया था। 

क्या लिखा था पहले
इससे पहले लगाए गए पोस्टरों और होर्डिंग्स पर संजय जोशी की घर वापसी की मांग के साथ-साथ लिखा था, ‘अगर सबसे होती है मन की बात तो फिर सुनो हमारे भी मन की बात.’ होर्डिंग्स पर लिखा है ‘सबका साथ सबका विकास तो फिर क्यों नहीं संजय जोशी का साथ?’

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });