भोपाल। चार दिन पहले डीआईजी बंगला से लापता हुई एक युवती की लाश महाराष्ट्र के मनमाड़ में मिली है। उसके परिजन शव की शिनाख्त और लेने के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक शाहजहांनाबाद क्षेत्र में रहने वाली दुर्गा राजपूत नामक 21 साल की युवती 26 जून को अपनी मां के साथ डीआईजी बंगला में दवाई लेने गई थी। वहां से अचानक दुर्गा लापता हो गई। इसके बाद पुलिस में गुमशुदगी कायम कराई गई और काफी तलाश किया गया। तीन दिन बाद सोमवार को एक युवती की लाश मनमाड़ के रेलवे ट्रेक पर मिली जिसकी शिनाख्त दुर्गा राजपूत के रूप में हुई। भोपाल पुलिस को सूचना देकर उसके परिजनों को सूचित किया गया। भोपाल पुलिस जांच कर रही है कि दुर्गा लापता होने के बाद मनमाड़ कैसे पहुंची और उसकी हत्या कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका है।
पटरियों पर पड़ी मिली भोपाल से गायब लड़की की लाश
June 30, 2015