भोपाल। यदि आपने एसी-1 में रिजर्वेशन कराया है, टिकट कन्फर्म नहीं है तो आप एसी-2 में भी सफर कर सकते हैं। रेलवे आपकी सहमति और लोअर श्रेणी में जगह होने पर कन्फर्म टिकट दे सकता है। यही व्यवस्था एसी-2 और 3 वालों के लिए भी रहेगी। वे भी क्रमश: एसी-3 और स्लीपर बोगी में सफर कर सकेंगे।
रेलवे 15 जुलाई से नई व्यवस्था के तहत आरक्षण फॉर्म में नया कॉलम जोड़ रहा है। इसमें यात्री इस बात की सहमति दे सकेगा कि चाही गई श्रेणी में रिजर्वेशन न होने पर उसे लोअर श्रेणी का कन्फर्म टिकट दे दिया जाए। सूत्रों के अनुसार भोपाल रेल मंडल से शुरू होने वाली रेवांचल, भोपाल एक्सप्रेस सहित देश के विभिन्न मंडलों से शुरू होने वाली 100 ट्रेनों से इस सुविधा की शुरुआत 15 जुलाई से की जाएगी।