फेसबुक पर हुआ स्टिंग: आवारा आशिक की धुनाई

इंदौर। फेसबुक जहां दोस्ती करने का जरिया बन गया है, वहीं एक युवती ने इसका उपयोग अपने साथ धोखा करने वाले मनचले को पकड़ने में किया। संबंध बनाकर भाग चुके मनचले को उसने एक अन्य युवती की मदद से पहले फेसबुक पर दोस्त बनाया, फिर चेटिंग शुरू की और वी केयर फॉर यू को सारी जानकारी देते हुए युवक को होटल में मिलने बुलवाया।

जब वह आया तो पुलिस ने पकड़कर जमकर धुनाई की। पुलिस वाले भी ये देख हैरत में पड़ गए कि इस लड़के की 20 दिन पहले ही शादी हुई है और हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी और वह नई गर्लफ्रेंड बनाने चला आया।

घटनाक्रम हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित सुखलिया का है। यहां रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने दोस्त नवीन द्विवेदी निवासी सिरमौर (रीवा) के खिलाफ ज्यादती व धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। स्कीम-78 स्थित निजी कंपनी में डाटा इंट्री की जॉब के दौरान नवीन से उसकी दोस्ती हुई। नवीन ने उसे बरगलाते हुए संबंध बना लिए। लड़की ने परिजन को बताया तो वे शादी के लिए राजी हो गए लेकिन इसी बीच नवीन अचानक कमरा खाली कर भाग गया। कॉल किए तो बात नहीं की फिर नंबर बदल लिए।

युवती की रणनीति में फंसता गया
वी केयर फॉर यू प्रकोष्ठ प्रभारी सोमा मलिक के मुताबिक पीड़िता नवीन के एक दोस्त को जानती थी। उसकी भी एक युवती से दोस्ती थी। उसने युवती को घटनाक्रम बताते हुए नवीन को सबक सिखाने का प्लान बनाया। पीड़िता युवती की फेसबुक आईडी से उज्जैन निवासी छात्रा बनकर नवीन से चेटिंग करने लगी। नवीन ने उसके फोटो देख प्रपोज कर दिया और शादी का प्रलोभन देकर मिलने के लिए कहा। पीड़िता ने इंस्पेक्टर मलिक को बातचीत का ब्योरा बताया।

मलिक के बताए अनुसार युवती ने उसे शनिवार को मिलने को कहा तो वह तुरंत तैयार हो गया। नवीन ने कहा, मैं बस से इंदौर पहुंच जाऊंगा, तुम बस स्टैंड के आसपास ही मिलना। वहां साथ में खाना खाकर मॉल व पार्क में घूमने चलेंगे। शनिवार को नवीन तय समय पर पहुंच गया।

पीड़िता ने उसकी लोकेशन व शर्ट का कलर पूछा। खुद ने भी अपना ड्रेसअप बताया ताकि उसे शक न हो। बातचीत करते हुए उसे होटल के अंदर बुलाया। जैसे ही नवीन चेटिंग करते हुए पहुंचा, जवानों ने उसे पकड़ा और जमकर चांटे जड़े।

कई लड़कियों से थे संबंध
पुलिस के मुताबिक आरोपी के कई लड़कियों से संबंध हैं। करीब 20 दिन पहले ही उसकी शादी हुई है। उसके हाथों से मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा और वह नई गर्लफ्रेंड बनाने के चक्कर में चला आया। पूछताछ में उसने स्वीकारा कि पीड़िता से उसकी दोस्ती थी, लेकिन उसने पहले ही शादी से इंकार कर दिया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!