इंदौर। जिला न्यायालय के वकील मुफ्त में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। अभिभाषक संघ ने न्यायालय परिसर में वायफाय लगाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए कंपनियों से टेंडर भी बुलाए जा चुके हैं। टेंडर फाइनल होते ही दो महीने में अभिभाषक संघ के सदस्यों के लिए यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रवींद्रसिंह गौड़ ने बताया कि जिला न्यायालय में वायफाय लगाने के लिए तीन कंपनियों ने रुचि जताई है। इनसे दरें बुलाई जा रही हैं। कंपनियों द्वारा दी जाने वाली दरों पर अभिभाषक संघ कार्यकारिणी की बैठक में विचार कर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। गौड़ ने बताया कि परिसर में वायफाय की सुविधा अभिभाषक संघ के सदस्यों के लिए मुफ्त उपलब्ध कराने की योजना है।
पार्किंग के लिए भी योजना
गौड़ ने बताया कि जिला न्यायालय में पार्किंग की समस्या हल करने के लिए कार्य योजना तैयारी की जा रही है। कोर्ट कर्मचारी और वकीलों के लिए जल्दी ही पास जारी किए जाएंगे। पक्षकारों के वाहन पार्क करने के लिए प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस से चर्चा चल रही है। -नप्र