ग्वालियर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे शनिवार को पीएमटी घोटाले के गवाह आशीष चतुर्वेदी के घर पहुंचे। वे करीब 45 मिनट रहे। उन्होंने आशीष से कहा, तुमको मुख्यमंत्री से डरने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस तुम्हारे साथ है। पीएमटी कांड में पौ-बारह करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। सुरक्षा मसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने आला अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया।
जवाब से भागना सीएम की खूबी
सीएम शिवराज सिंह चौहान सड़क से सदन तक जवाब देने से भागते हैं। जवाब को गोलमोल करने की कला में वे माहिर हैं। आप कोई भी सवाल पूछें जवाब में लाडली लक्ष्मी व कन्यादान योजना का बखान ही मिलेगा।
डीमेट में मिश्रा समेत 11 मंत्री शामिल
कटारे ने कहा, डीमेट घोटाले में प्रदेश के 11 मंत्री शामिल हैं। कांग्रेस पीएमटी व डीमेट मामलों को लेकर सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा, भाजपा एक्सलशीट मामले पर भ्रम फैला रही है। दिग्विजय सिंह कई बार केस करने की चुनौती दे चुके हैं। यदि उन्हें डर नहीं, तो केस करके दिखाएं।