जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एसएल कोचर ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव व प्रवक्ता केके मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
उन्होंने इस संबंध में शनिवार को जारी लिखित वक्तव्य में साफ किया है कि 14 व 15 जून को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व प्रवक्ता ने जो बयान जारी किए वे सरासर झूठे व मनगढ़ंत हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने अपनी पुत्री को मेडिकल में दाखिला झूठे विकलांगता प्रमाण-पत्र के जरिए नहीं कराया है।
कार दुर्घटना में विकलांग हुई पुत्री
उन्होंने बताया कि एक कार दुर्घटना में उनकी पत्नी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। मुझे और पुत्र को गंभीर चोटें आईं थीं। जबकि पुत्री के पैरों पर कार के चके चढ़ने से उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी। उसका काफी लंबा इलाज चला। बड़ा ऑपरेशन हुआ जिसके बाद उसे विकलांगता प्रमाण-पत्र मेडिकल बोर्ड के तीन वरिष्ठ चिकित्सकों ने जारी किए। इसके लिए भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय विकलांगता एवं व्यावसायिक पुनर्वास नियम व कानून का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया गया।