फर्जी चिटफंड स्कीम चलाने वाले की हत्या

रहली। सात हजार रुपये के बदले सात लाख रुपये करने का झांसा देने वाले युवक को जिंदगी ने ही झांसा दे गयी और ठगी के शिकार लोगों ने निर्धारित दिन में जब हजार गुना पैसे नही होते देखा तो झांसा देने वाले ठग को घर से उठाकर ले गये और कत्ल कर दिया।

मामला रहली थाना अंर्तगत ग्राम संदई मडिया का है जहां का निवासी मगन रैंकवार ने परेवा जमुनिया थाना तेजगढ निवासी कुछ लोगों से सात हजार रुपये के बदले सात लाख कर देने का झांसा दिया। एडीशनल एसपी पंकज पांडे के अनुसार पहले तो बहकावे में आये लोगों ने सात हजार रुपये के हजार गुना करने मृतक मगन रैंकवार को रुपये दिये दो दिन बाद सात हजार रुपये के ओर सात लाख बनाने के चक्कर में दुबारा रुपये मृतक को दिये लेकिन निर्धारित दिवस में दिये गये पेकिट में रुपये हजार गुना नही निकलने पर झुंझलाये आरोपी परेवा जमुनिया निवासी गनेश पिता महेंद्र लोधी 3,4 जून की दरमियानी रात अपने साथियों सहित ग्राम संदई पहुचा और मृतक केे घर से उठाकर ले गये और दमोह के रास्ते जंगल में लोहे की राड से मारपीट कर छोड दिया।

सुबह ईमलिया पुलिस थाना तेजगढ जिला दमोह ने सूचना मिलने पर मृतक मगन रैंकवार को जंगल से उठाकर दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गयीं। संदेह के आधार पर गनेश लोधी को गिरफ्तार कर पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!