भोपाल। ग्वालियर अंचल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर। रेलवे ने आगरा फोर्ट-अहमदाबाद एक्सप्रेस को ग्वालियर से चलाने की प्लानिंग की है। इसके अलावा भोपाल और दिल्ली के लिए ग्वालियर से इंटरसिटी भी चलाई जाएंगी। वहीं ग्वालियर-आगरा के बीच दौड़ने वाली शटल को शिवपुरी तक चलाया जा सकता है।
आगरा फोर्ट से अहमदाबाद (12547) तक जाने वाली एक्सप्रेस को ग्वालियर से चलाने के आदेश दे दिए गए हैं। यह ट्रेन अब रोज ग्वालियर से अहमदाबाद जाएगी। इस ट्रेन के ग्वालियर से चलने से यात्रियों को अहमदाबाद के लिए डेली एक ट्रेन मिल जाएगी। आगरा फोर्ट-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस अहमदाबाद से आगरा आने के बाद करीब 16 से 18 घंटे तक आगरा में खड़ी रहती है। इसको ग्वालियर से चलाने की मांग लंबे समय से चल रही थी। टाइमिंग तय करने के बाद इस ट्रेन को ग्वालियर से चलाना शुरू कर दिया जाएगा। यह ट्रेन फिलहाल आगरा से रात 10.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.40 बजे अहमदाबाद पहुंचती है। इसे ग्वालियर से रात 8 बजे रवाना करने की प्लानिंग है। ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए ग्वालियर से एकमात्र ओखा एक्सप्रेस ही है। जो सप्ताह में केवल गुरुवार को यहां से गुजरती है।
इटावा नहीं जा सकेगी इंदौर इंटरसिटी
भिंड में इंदौर इंटरसिटी में पानी भरने की व्यवस्था नहीं होने के कारण इंदौर इंटरसिटी को फिलहाल इटावा तक नहीं किया जा सकेगा। इसी प्रकार आगरा-ग्वालियर शटल अब शिवपुरी से चलाई जाएगी। आगरा से आने के बाद शटल 8.30 घंटे तक ग्वालियर में खड़ी रहती है। इसके चलने से यात्रियों को शिवपुरी के लिए भी एक और ट्रेन मिल जाएगी।
नई दिल्ली और भोपाल के लिए चलेंगी दो इंटरसिटी
ग्वालियर से नई दिल्ली और ग्वालियर से भोपाल के बीच इंटरसिटी शुरू करने की भी तैयारी है। ग्वालियर से भोपाल के लिए इंटरसिटी संभवत: सुबह चार से सात बजे के बीच चलाई जा सकती है। इसका कारण यह है कि सुबह 3.45 बजे दक्षिण एक्सप्रेस के बाद सुबह 10.40 तक भोपाल के लिए ग्वालियर से कोई ट्रेन नहीं है। वाया शिवपुरी भोपाल जाने वाली इंटरसिटी का लाभ भी यहां के यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है।