जबलपुर। जबलपुर में माफियाराज कायम होता जा रहा है। एक रोज पहले माफिया ने पूरे गांव में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी, अब नाके से बंदूक की नौक पर एक कर्मचारी का अपहरण कर लिया गया।
पनागर थाना प्रभारी केपी यादव ने बताया कि मंगलवार की रात शिवा कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के रेत चेकपोस्ट पर तैनात राजू यादव अपने साथी विपिन, संतोष व भूरेलाल पटेल के साथ ड्यूटी कर रहा था। रात करीब 2 बजे तबेरा गाड़ी में बेलखाड़ू निवासी गुड्डू उपाध्याय अपने 6-7 साथियों के साथ पहुंचा। आरोपियों ने नाके पर मौजूद सभी कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
श्री यादव ने बताया कि मारपीट के दौरान राजू, विपिन और संतोष तो बचकर भाग निकले, लेकिन भूरेलाल पटेल को गुड्डू और उसके साथी बंदूक अड़ाकर गाड़ी में अपहृत करके ले गए। श्री यादव ने बताया कि राजू यादव ने तत्काल थाने में सूचना दी, जिसके बाद चारों तरफ घेराबंदी करके बरोदा तिराहे पर गुड्डु उपाध्याय की गाड़ी को रोक लिया गया। गाड़ी में गुड्डू के साथ अपहृत भूरेलाल पटेल मिला। श्री यादव ने बताया कि गुड्डू उपाध्याय को धारा 365 के तहत गिरफ्तार उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी गई है।