अमित शर्मा /झाबुआ। रतलाम झाबुआ क्षेत्रीय सांसद एवं प्रदेष भाजपा उपाध्यक्ष श्री दिलीपसिंह भूरिया का बुधवार को असामयिक निधन हो जाने से उनके पार्थिव शरीर को वायुयान द्वारा दिल्ली से इन्दौर लाया जावेगा उनके पार्थिव शरीर को संभागीय भाजपा कार्यालय इन्दौर में जन सामान्य के दर्शनार्थ रखा जावेगा।
जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने अधीकृत जानकारी देते हुए बताया कि 25 जून गुरूवार को प्रातः 8 बजे वाहन द्वारा सांसद श्री भूरिया जी के पार्थिव शरीर को इन्दौर से विदा किया जावेगा । प्रातः 10 बजे श्रीभूरिया का पार्थिव शरीर पेटलावद आयेगा जहां जन साधारण के लिये दर्शनार्थ रोका जावेगा जहां उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये जावेगें। वहां से वाहन रवाना होकर थांदला में जनसाधारण एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के लियेदर्शनार्थ रोका जावेगा। थांदला से वाहन रवाना होकर मेघनगर में उनकेपार्थिव शरीर को दर्शनार्थ रूकेगा। मेघनगर से पार्थिव शरीर लेकर वाहन झाबुआ आयेगा जहां उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जावेगी। झाबुआ से पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम माछलिया ले जाया जावेगा तथा दोपहर 3 बजे उनका अन्तिम संस्कार किया जावेगा।