भोपाल। राज्य शासन द्वारा निःशक्तजनो को उनके लिए आरक्षित पदो पर रोजगार/चयन सुनिश्चित कराने हेतु मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मण्डल से एक विशेष पोर्टल बनवाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश में निःशक्तजन को उनके शैक्षणिक, व्यवसायिक अन्य तकनीकी दक्षताओ का विवरण लेते हुए पंजीकृत किया जायेगा। यह पंजीयन का कार्य एमपी आनलाईन के कियोस्क के माध्यम से होगा व इस हेतु कोई फीस नही ली जायेगी।