भोपाल। व्यापमं घोटाले के आरोपियों की लगातार मौत के बाद एसआईटी ने एसटीएफ से उनकी कॉल डिटेल खंगालने को कहा है। एसआईटी का मानना है कि आरोपियों की बातचीत के रिकॉर्ड से कई नए खुलासे हो सकते हैं।
शनिवार रात दो आरोपियों की मौत के बाद यह मामला एक बार फिर गरमा गया। एसआईटी ने 26 जून को हाईकोर्ट में बताया था कि इन मौतों के मामले में एसटीएफ को जांच के लिए कहा गया था। जांच के बाद एसटीएफ ने किसी भी आरोपी की मौत में षडयंत्र होने की बात से इनकार किया है। हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद एसआईटी ने एसटीएफ को सड़क हादसों या अन्य किसी कारण से मारे गए आरोपी की कॉल डिटेल पता करने को कहा है। एसआईटी ने कहा है कि कॉल डिटेल से दलालों और उनकी गतिविधियों आदि के बारे में भी पता चल सकता है। उल्लेखनीय है कि एसटीएफ ने 11 की मौत प्रकरण दर्ज होने तारीख 7 जुलाई 2013 से पहले होने की बात कही है। इसके बाद 16 और मौत हुईं। इस तरह मरने वालों की संख्या 25 हो गई है।