मप्र में बेरोजगारी: चपरासी की नौकरी के लिए डॉक्टर वकील लाइन में

ग्वालियर। मप्र में बेरोजगारी का आलम देखिए। एक अदद चपरासी की नौकरी के लिए अप्लाई करने वालों की शैक्षणिक योग्यता बीए, बीएससी, बीकॉम, एमकॉम, बीएचएमएस, एलएलबी निकल रही है। मात्र 1 पद के लिए 103 उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

पिछले दिनों वन विभाग में भृत्य के एक पद के लिए विज्ञापन निकला था। इस एक पद के लिए 103 आवेदन आए। इन आवेदकों में से किसी एक का चयन करने के लिए वन विभाग के स्थानीय कार्यालय में इंटरव्यू हुआ। इंटरव्यू की प्रक्रिया से पहले सभी आवेदकों के दस्तावेजों की पड़ताल हुई। जांच में एक आवेदक बीएमएचएस और एक विधि स्नातक निकला। खास बात यह भी रही कि यह विधि स्नातक प्रैक्टिस भी कर रहा है। वहीं बीए,बीएससी, बीकॉम, एमकॉम वाले कई आवेदक थे, जबकि इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता सिर्फ 8वीं पास थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!