रायसेन। एक अदद चतुर्थ श्रेणी नौकरी की तलाश में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय आए प्रदेश भर के विकलांगों को पुलिस के डंडे खाने पड़े। हुआ यूं कि जिला शिक्षा अधिकारी ने विज्ञापन जारी कर आवेदन तो मंगवा लिए, लेकिन एन मौके पर इंटरव्यू रद्द कर दिया। गुस्साए विकलांग अभ्यर्थियों को शांत नहीं कराया। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने चक्काजाम किया तो पुलिस ने डंडे बरसा दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विशेष अभियान के अंतर्गत नि:शक्तों के 17 पदों पर सीधी भर्ती की जानी थी। जिसके लिए शिक्षा विभाग में प्रदेश भर के नि:शक्तों के 900 आवेदन प्राप्त हुए। अधिक आवेदन प्राप्त होने के कारण भर्ती करने में शिक्षा महकमे के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने सीधी भर्ती के लिए होने वाला साक्षत्कार 22 जून को स्थगित कर दिया।
साक्षत्कार स्थगित होने की सूचना ना होने के चलते प्रदेश भर से साक्षत्कार देने के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सैंकड़ों की संख्या में विकलांग पहुंच गए लेकिन उनके हाथ निराश लगी जब उन्हें बताया गया कि उनका साक्षत्कार स्थगित कर दिया गया। जिससे विकलांगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने विकलांगों को आश्वासन का मरहम तो नहीं लगाया लेकिन लाचारों को दुत्कार लगाते हुए तितर बितर कर दिया।
इनका कहना है
अधिक आवेदन प्राप्त होने के कारण आवेदनों को सूचीबद्ध नहीं किया जा सका। इसलिए साक्षत्कार स्थगित कर दिया जिसकी सूचना पोर्टल पर लोड कर दी गई थी लेकिन कुछ नि:शक्त सूचना को नहीं देख पाए इसलिए मुख्यालय पर आ गए।
सुरेश प्रसाद त्रिपाठी
जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन