भोपाल। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के बैनर तले कई कर्मचारी संगठनों ने पदाधिकारियों के तबादले निरस्त करने की मांग को लेकर सोमवार काे प्रदर्शन किया। विंध्याचल भवन के सामने प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे लेकर नारे लगाए। तबादला आदेशों की प्रतियां जलाईं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि तबादला आदेश निरस्त नहीं किए गए तो अगले हफ्ते से चरणबद्ध आंदोलन होगा। इसके बाद सभा को संगठन के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र खोंगल, हीरालाल चौकसे, आदर्श शर्मा, तैयब अली आदि ने संबोधित किया।