कतिया समाज भोपाल जिले की नवगठित कार्यकारणी का शपथ-ग्रहण

1 minute read
भोपाल। अखिल भारतीय कतिया समाज भोपाल की नवगठित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज कतिया समाज के प्रधान कार्यालय ‘‘कतिया भवन’’ शिवनगर फेस-3, विदिशा रोड़ भोपाल में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता कतिया समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री टीएल बिल्लौर ने किया। समारोह श्री अमृत आमलकार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। 

इस अवसर संभाग एवं जिले के सामाजिक बंधुओं ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।  कतिया समाज की नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार है। अध्यक्ष- श्री एनपी कतिया, उपाध्यक्ष- श्री अर्जुन बिले, श्री रामविलास ढ़ोके, श्री प्रेम गुजरभोज व धु्रवकुमार चैरे महासचिव- श्री लक्ष्मीनारायण चावड़ा, सचिव- श्री सुरेष भैंसारे, कोषाध्यक्ष- श्री रामगोपाल आठनेरे एवं मनोनीत सदस्यगणों को श्री टीएल बिल्लौर द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

www.katiyamilan.com बेवसाइट का लोकापर्ण
शपथ-ग्रहण के पष्चात कतिया समाज की बेवसाइट www.katiyamilan.com का लोकार्पण मुख्य अतिथि एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया। बेवसाइट पर कतिया समाज की आगामी कार्ययोजना, गतिविधिया, कार्यक्रमों की जानकारी एवं समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा उपलब्ध रहेंगे एवं कतिया समाज की संबंधित जानकारी सुलभ रहेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });