अमित शर्मा/झाबुआ। रतलाम झाबुआ के सांसद दिलीप सिंह भूरिया का निधन आज सुबह गुड़गांव के वेदान्त अस्पताल में हुआ। श्री भूरिया पिछले माह रतलाम प्रवास के दौरे पर थे तब उन्हें हार्ट अटेक आया था। जिसके बाद उन्हें इंदौर के अपोलो हॉस्पिटल रिफर किया था तथा वहां से गुड़गांव के वेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया था।
दिलीपसिंह भूरिया छटवीं बार रतलाम-झाबुआ सांसद बने थे।
पांच बार कांग्रेस की ओर से रह चुके है सांसद।
तत्कालीन वाजपेयी सरकार मे राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष भी रहे। श्री भूरिया के निधन से अंचल में शोक की लहर छा गई।