प्राइमरी स्कूलों में अनिवार्य विषय होगा योग, भर्ती होंगे योगा टीचर्स

नई दिल्ली। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस रिकॉर्ड के साथ मनाने के बाद केंद्र सरकार ने अब नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानि कि एनसीईआरटी सिलेबस में भी योग को जोड़ने का ऐलान कर दिया है। आज इसका एलान केंद्रय मंत्री स्मृति ईरानी ने नई दिल्ली में आयोजित योग शिक्षकों के सम्मेलन में किया। स्मृति ईरानी ने कहा कि योग के विषय में 80 फीसदी नंबर प्रैक्टिकल और 20 फीसदी नंबर थ्योरी में मिलेंगे।

पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को देखते हुए। अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने योग को बच्चों के दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए योग को केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी स्कूलों में छठी कक्षा से दसवीं कक्षा तक विषय के रुप में लागू की जाने की बात कही है।

स्मृति ने यहां तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय योग शिक्षक सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान छठी से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक सिलेबस और पाठ्यक्रम से जुड़ी सामग्रियां जारी की, जिसे राष्ट्रीय शैक्षिण अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने तैयार किया है। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण मोड्यूल जारी किया, जिसे राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने तैयार किया है।

दो-दिवसीय सम्मेलन योग-'प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस इन अवर एजुकेशन सिस्टम' में सर्वागीण विकास, विशेष बच्चों की जरूरतों के लिए योग, तनाव कम करने, पाठ्यक्रम में योग की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।

साथ ही उन्होंने कहा है कि एनसीईआरटी के सभी पाठ्य-पुस्तकों को मुफ्त डाउनलोड करने के लिए जल्द एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 17 जुलाई को एनसीईआरटी के बैनर तले हम एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच करेंगे, जिसके जरिए विद्यार्थी एनसीईआरटी की पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी पाठ्य-पुस्तक मुफ्त डाउनलोड कर सकेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!