भोपाल। जिलों में मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 2007-2008 में प्रांरभ की गई बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड योजना (बीआरजीएफ) में दस वर्षो से काम कर रहे एक हजार संविदा कर्मचारियों अधिकारियों की सेवा समाप्त करने का नोटिस 30 जून को आयुक्त पंचायत राज रघुवीर श्रीवास्तव द्वारा जारी कर दिया गया हैं, जिसको लेकर बीआरजीएफ सहित प्रदेश के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत दो लाख संविदा कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित और आशंकित है।
बीआरजीएफ के कुछ कर्मचारी अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव से मिले थे उनको पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मुझे तो मालूम ही नहीं कि परियोजना बंद करने के आदेश विभाग ने कर दिये हैं और मैने तो उज्जैन में इनको दस साल के लिए नियमित करने के लिए कहा था और इन्होंने तो निकालने के आदेश जारी कर दिये ये गलत है ।
बीआरजीएफ के एक हजार संविदा कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किये जाने के विरोध में मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ कल 5 जून को आयुक्त पंचायती राज तिलहन संघ कार्यालय के सामने 12 बजे पहुंचकर आयुक्त पंचायत राज रघुवीर श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपेगा और चेतावनी देगा कि यदि बी.आरजी.एफ. के संविदा कर्मचारियों अधिकारियों को यदि अन्य विभागों की परियोजनाओं में संविलयन नहीं किया तो संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ प्रदेश व्यापी उग्र आंदोलन करेगा।