इंदौर। डीआईजी ऑफिस में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी का भाई 12वीं की छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी ने छात्रा की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर अश्लील मैसेज व फोटो अपलोड किए। साथ ही रिश्तेदारों व दोस्तों को अश्लील फोटो व पत्र पहुंचाए।
मामला अन्नापूर्णा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता यहां रहने वाले बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी की बेटी है। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच को जांच में पता चला कि प्रोफाइल बड़ी स्कूल के स्पोर्स्ट्स टीचर रणवीर सैनी ने बनाई है। रणवीर की बहन निर्मला डीआईजी ऑफिस स्थित पासपोर्ट शाखा में पदस्थ है। पुलिसकर्मी होने से कार्रवाई की भनक लग गई।
सोमवार को रणवीर मां-बहन व रिश्तेदारों के साथ कारोबारी के घर पहुंचा और माफी मांगने लगा। पिता के मुताबिक बेटी 12वीं में पढ़ती है। आरोपी टीचर होने से बेटी को जानता था। उसने दोस्ती के लिए दबाव बनाया। बेटी ने इंकार किया तो फर्जी प्रोफाइल बना दी। उसमें परिजन से अवैध संबंध होने के मैसेज किए। 20 जून को समाज के प्रधान ने प्रोफाइल के बारे में बताया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।