भोपाल। भोपाल के C 21 मॉल में मर्डर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। शहर की पूरी पुलिस परेशान है। पुलिस इस गुत्थी में उलझी रही कि आखिर मर्डर कब और कैसे हुआ। यदि यह घटना हुई है तो मामला अभी तक थाने क्यों नहीं पहुंचा। इस उलझन के चलते जहां उक्त मॉल की सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहीं क्षेत्र में पुलिस की गश्त भी रात भर जारी रखी गई।
दरअसल सोमवार को वाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक कंपनी के आउटलेट में शॉपिंग के दौरान युवति की हत्या होना दिखाया गया है। वीडियो इतना तेजी से वायरल हुआ कि लोग मिसरोद थाना और बागसेवनियां थाने में फोन करने लगे। पुलिस की मुश्किलें उस समय और बढ़ गई जब अधिकारी भी वायरल हुए वीडियो को थाना प्रभारियों को भेजने लगे।
पुलिस रातभर हत्या करने वाले को खोजती रही। अस्पतालों में हत्यारे के हमले से घायल युवती की भी तलाशी की गई। बावजूद इसके नतीजा टांय टांय फुस्स नजर आया। अब पुलिस अधिकारियों का अनुमान है कि वीडियो किसी दूसरे शहर का है। जिसे किसी मसखरे ने शहर के मोबाइल नम्बरों और वाट्सएप पर जारी किया था। जिसकी वजह से पुलिस परेशान होती रही।